Tuesday, October 9, 2012

मुझे सन्नाटा दो

कभी कभी ही तो मन करता है
कि कहीं तो अकेलापन हो
इतनी भीड़ में 
थोडा सा तो खालीपन हो

जब कभी जी में आये
तो पेड़ो के नीचे नीचे
उनकी छाँव में 
धूल को जूते से उड़ाता
थोडा तो टहल लूँ
और जो मन करे 
तो हवा से तेज़ 
उड़ जाऊं बिना रुके
या 
ऐसी किसी जगह पे चला जाऊं
जहाँ मेरी पहचान न हो
न कोई वजूद हो
कोई निशान न हो
कबीर के 'निराकार'
का स्वाद भी तभी समझ में आता है
जब मंदिर कि घंटियों से
दिमाग सुन्न हो जाता है

चारो तरफ ये शोर...
क्यूँ नहीं थोड़ा सन्नाटा है
ज़िन्दगी में कभी कभी ही तो
वक़्त ठहर के जाता है
ये रोज़मर्रा कि बात तो है नहीं
हाँ पर 
पर कभी कभी तो मन करता है...

No comments:

Post a Comment