मेरी लाल पतंग
हवा में इतरा इतरा के उड़ती थी
कभी बल खाती
कभी लहराती
क्या क्या कमाल वो करती थी
तब उसके धागे पे
कोई मांझा नहीं लगा था
वो बस उड़ उड़ के रहती थी
ना कटती थी
ना काटती थी
फिर एक दिन
उड़ते उड़ते
किसी मांझे वाली पतंग ने
मेरी पतंग को काट दिया
उसकी उन्मुक्त उड़ान को
कुछ टुकड़ो में बस बाँट दिया
कई साल गुज़र गए
अब मैं कई पतंगें उड़ाता हूँ
इनके धागे में
अच्छे से अच्छा मांझा लगाता हूँ
पर वो उड़ान फिर मिली नहीं
वो मस्ती फिर आई नहीं
पतंगकी पूँछ फिर लहराई नहीं
वो ऊंचाई फिर दिखी नहीं
जो सोनू की बालकनी से दिखती थी
बस अब भी
चलते चलते कुछ शाखों में झाँक लेता हूँ
कि शायद
मेरी लाल पतंग
कही अटकी फिर मिल जाएगी
हवा में इतरा इतरा के उड़ती थी
कभी बल खाती
कभी लहराती
क्या क्या कमाल वो करती थी
तब उसके धागे पे
कोई मांझा नहीं लगा था
वो बस उड़ उड़ के रहती थी
ना कटती थी
ना काटती थी
फिर एक दिन
उड़ते उड़ते
किसी मांझे वाली पतंग ने
मेरी पतंग को काट दिया
उसकी उन्मुक्त उड़ान को
कुछ टुकड़ो में बस बाँट दिया
कई साल गुज़र गए
अब मैं कई पतंगें उड़ाता हूँ
इनके धागे में
अच्छे से अच्छा मांझा लगाता हूँ
पर वो उड़ान फिर मिली नहीं
वो मस्ती फिर आई नहीं
पतंगकी पूँछ फिर लहराई नहीं
वो ऊंचाई फिर दिखी नहीं
जो सोनू की बालकनी से दिखती थी
बस अब भी
चलते चलते कुछ शाखों में झाँक लेता हूँ
कि शायद
मेरी लाल पतंग
कही अटकी फिर मिल जाएगी
No comments:
Post a Comment